khabarein

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ. ओडिशा रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साउथ ईस्टर्न जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ( CRS) ए एम चौधरी इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे.
— NDRF ?? (@NDRFHQ) June 3, 2023पीएम मोदी भी आज करेंगे घटनास्थल का दौरा
सूत्रों के मुताबिक खबर ये आ रही है कि पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पीएम मोदी पहले बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे. जहां वो घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगें.
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
रेल हादसे में घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं. मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक 7 NDRF, 5 ODRAF और 24 फायर सर्विस यूनिट, स्थानीय पुलिस, वालिंटियर खोज और बचाव में खूब मशक्कत कर रहे हैं.
हाई लेवल कमेटी करेगी हादसे की जांच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घायलों के उपचार की कोशिश जारी है. साथ ही कहा कि इस भयानक हादसे की जांच हाई लेवल कमेटी करेगी और CRS भी इंडिपेंडेंट जांच करेंगे. किस कारण से ये हादसा हुआ, ये पता लगाया जाएगा. फिलहाल फोकस अभी रेस्क्यू पर है. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में तो इंक्वायरी के बाद पता चलेगा.
कई ट्रेनों पर पड़ा रेल हादसे का असर
करीब इस रूट से गुजरने वाली 92 और दूसरी ट्रेनों पर रेल हादसे का असर पड़ा है. नतीजतन 43 ट्रेन रद्द की कर दी गई. वहीं 38 ट्रेनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया. जबकि 9 ट्रेन टर्मिनेशन की गई है. इसके अलावा एक ट्रेन रिशिड्यूल की गई.
पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात कर लिया स्थिति का जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं, और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
मुआवजे का ऐलान
इसी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है. वैष्णव ने ट्वीट किया है - ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी. साथ ही पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया.
ओडिशा सीएम ने राजकीय शोक की घोषणा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ओडिशा का दौरा कर सकती हैं. रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम के अनुसार, रेल हादसा होने के बाद कम से कम 13 ट्रेनें या तो डायवर्ट की गई हैं या फिर रद्द कर दी गई हैं.
मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द
ओडिशा में रेल हादसा होने पर शनिवार की सुबह होने वाला मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे. समारोह सुबह साढ़े दस बजे होना था.
बीएमसी की टीम भी मदद करने में जुटी
बीएमसी की टीम भी लोगों की मदद करने में जुटी है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के यात्री जो होटल / लॉज का खर्च नहीं उठा सकते, उन्हें बीएमसी के एसयूएच में आश्रय दिया जा रहा है.
Mobilisation and Rescue by Team BMC .
Passengers of #Train from Bhubaneswar Railway Station who can t afford hotel/lodge were given shelter at the SUH of BMC. pic.twitter.com/umTXFMGX1R
लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे स्थानीय लोग, ब्लड डोनेट करने के लिए लगी लंबी लाइन
इस ट्रेन हादसे का शिकार हुए कई लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में स्थानीय लोग ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंच चुके हैं. नतीजतन ब्लड डोनेट करने वालों की लंबी कतार लग गई है.
परिवारों को सौंपे जा रहे हैं मृतकों के शव
ओडिशा मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है. अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा:
दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771
बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है.
ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा : गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द, PM मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री ने कहा, तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं

ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक खबर ये आ रही है कि पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पीएम मोदी पहले बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे. जहां वो घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगें. पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से सीधे बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए उड़ान भरेंगे.
शुक्रवार शाम बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है. सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं.
कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है. रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण-पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है.
ये भी पढ़ें : एक दूसरे के ऊपर चढ़ी बोगियां, कई सौ मीटर तक मलबा- 10 तस्वीरें बता रहीं कितना भयावह है हादसा
ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा : विभिन्न पार्टियों ने घटना पर जताया शोक, इन शब्दों में दी श्रद्धांजलि

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 238 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ट्रेन में सफर कर रहे कई लोग हादसे में सही सलामत बचे भी हैं, इन्हीं में से कुछ लोगों ने हादसे के बारे में आंखोंदेखी बयां की है.
As a passenger on the Coromandel Express from Howrah to Chennai, I am extremely thankful to have escaped unscathed. It probably is the biggest train accident related incident. Thread of how the incident unfolded 1/n
— Anubhav Das (@anubhav2das) June 2, 2023अनुभव दास नाम के एक ट्वीटर यूजर ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा, मैं हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस में एक यात्री के रूप में सकुशल बच गया. मैं बहुत आभारी हूं. अनुभव दास ने दूसरे ट्वीट में लिखा, हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं- कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841, यशवंतपुर-हावड़ा एसएफ और तीसरी मालगाड़ी. प्रारंभिक जानकारी है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और मालगाड़ी से टकरा गई जो साइड ट्रैक पर खड़ी थी.
तीसरे ट्वीट में दास मे लिखा, पटरी से उतरे डिब्बे पास की पटरी पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस से टकरा गए. यशवंतपुर एक्सप्रेस के 3 जनरल डिब्बे पटरी से उतरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल, स्लीपर, एसी 3 टीयर और एसी 2 टीयर सहित लगभग 13 कोच प्रभावित हुए हैं.
damaged. Not to exaggerate but I have myself witnessed more than 200-250 deaths. Families crushed away, limbless bodies and a bloodbath on the train tracks. It was a sight that I will never forget.
God help the families. My condolences. n/n
मैंने 200 से 250 लोगों की मौत देखी है
एक अन्य ट्वीट में अनुभव दास ने लिखा, इस भयानक हादसे में मैंने खुद 200-250 से ज्यादा मौतें देखी हैं. परिवार कुचले गए, लोग अंगहीन हो गए. शरीर और रेल की पटरियों पर खून और शरीर के टुकड़े पड़े दिखे. इस भयानक हादसे को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. भगवान पींड़ित परिवारों की मदद करें. मेरी संवेदना.
मैं बॉथरूम में था, इतनी जोर की टक्कर लगी कि मेरी एड़ी कट गई
कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर कर रहे बिहार के संजय मुखिया चेन्नई में एक कंपनी में मजदूरी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि मैं बाथरूम में था, तभी इतना जोर का झटका लगा कि मेरे पैर की एड़ी कट गई. पीठ फट गया और सिर में चोट लगी. मैं बाथरूम में गिर गया. मुझे पता चल गया कि ट्रेन पलट गई है. मैं बच गया यह बहुत बड़ी बात है.
ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई, भला रहा कि हम बच गए
मोहम्मद आसिफ नाम के सख्श ने बताया कि हम 26 लोग ट्रेन में सफर कर रहे थे. अचानक ट्रेन पटरी से उतर गई. जिसमें हम लोगों को मामूली चोट आई और हमारे सभी सभी सुरक्षित हैं. हम केरल जा रहे थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे. वापस अपने घर बिहार लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
- एक दूसरे के ऊपर चढ़ी बोगियां, कई सौ मीटर तक मलबा- 10 तस्वीरें बता रहीं कितना भयावह है हादसा
- भारत के सबसे भीषण रेल हादसों में एक है ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट, 1981 के हादसे में हुई थी 750 लोगों की मौत
- ओडिशा में आज रेल हादसे वाली जगह जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : सूत्र

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के कलेक्शन के बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हो गई है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त देखने को मिला है. इसके चलते वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार है. इसी बीच दूसरे दिन का आंकड़ा सामने आया है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा देखने को मिला है. वहीं इस खबर से स्टार्स के फैंस को खुशी होने वाली है. आइए आपको बताते हैं दो दिनों में फिल्म ने कितनी कर ली है कमाई...
खबरों के मुताबिक, जरा हटके जरा बचके ने दूसरे दिन 6.2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.20 करोड़ हो गई है. वहीं पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी, जो कि एक विक्की कौशल और सारा अली खान के लिए अच्छी ओपनिंग है. वहीं इस फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. हालांकि देखना होगा कि क्या वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई करती है या नहीं.
फिल्म की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ में बनी है. वहीं इस फिल्म का हाल ही में जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला था. कास्ट की बात करें तो विक्की और सारा के अलावा इसमें ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज यानी 3 जून को 50 साल हो गए हैं. इस मौके पर फैंस, फैमिली और दोस्त बधाई दे रहे हैं. इसी के चलते आज हम दोनों की जिंदगी का ऐसा किस्सा आपको बताने वाले हैं, जो काफी सुर्खियों में रहा था. दरअसल, अमिताभ बच्चन को कुली की शूटिंग के दौरान कई चोटें लगीं थीं. वहीं इसके कारण वह कोमा में भी रहे. लेकिन इलाज के साथ-साथ फैंस और उनकी फैमिली की दुआओं ने महानायक को दूसरी जिंदगी दे दी.
दरअसल, सिमी गरेवाल के शो में अमिताभ बच्चन से इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं कोमा में था. सेट पर हुए हादसे के कारण मेरी आंत फट गई थी और इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ी. हम 5 दिन बाद बंबई गए, टांके टूट गए, जिसके कारण मुझे एक और सर्जरी करवानी पड़ी. इसके बाद 12-14 घंटों तक एनेस्थीसिया से बाहर नहीं आ सका. तभी उन्हें लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है क्योंकि शायद ही कोई पल्स थी, बीपी लगभग जीरो हो गया था.
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
इसी पर जया ने अमिताभ की हालत के बारे में जानकारी दिए जाने पर रिएक्शन देते हुए कहा, जब मैं अस्पताल पहुंची तो मेरे देवर ने कहा, कहां थे आप, हम आपको ढूंढ रहे थे? और मैंने कहा कि मैं बच्चों को देखने के लिए घर गई थी. वह मुझे ले गए और फिर कुछ बताने से पहले मुझे बहादुर बनने के लिए कहा. मुझे लगा, नहीं यह नहीं हो सकता है, वह ऐसा नहीं कर सकते. मेरे हाथ में हनुमान चालीसा थी. तभी डॉ. दस्तूर वहां से गुजरे और कहा, सिर्फ आपकी प्रार्थना ही मदद करेगी. लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकी. मैं यह नहीं देख सकी कि उन्होंने क्या किया लेकिन दिख रहा था कि वह उनका हर्ट पंप कर रहे थे और इंजेक्शन दे रहे थे. इसके बाद जब उन्होंने हार मान ली, तो मैंने उनके पैर के अंगूठे को हिलते हुए देखा, और मैंने कहा, वह जिंदा हैं, वह हिल रहे हैं. और फिर वह पुनर्जीवित हो गए.
बता दें, साल 2 अगस्त 1982 को कुली के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे. इसके बाद बहुत ब्लीडिंग हुई. वहीं इस हादसे को याद कर आज भी फैंस की रुहें कांप उठती हैं.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 238 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. ट्रेन दुर्घटना में घायलों के रेस्क्यू का काम पूरा हो गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है.

समाज की रूढ़िवादी सोच को दिखाने के लिए 2008 में बालिका वधू सीरियल आया था, जिसमें अविका गौर ने छोटी आनंदी का रोल प्ले किया था, इसके बाद बड़ी आनंदी के रोल में प्रत्यूषा बनर्जी नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद आनंदी के रोल को तोरल रासपुत्रा ने भी बड़ी खूबसूरती से निभाया था. क्या आप जानते हैं बड़ी आनंदी का किरदार निभाने वाली तोरल अब कैसी दिखने लगी हैं? अगर नहीं, तो हम आपको दिखाते हैं तोरल की पहले की और अब की कुछ तस्वीरें.
इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए, स्काई ब्लू कलर का सूट पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बालिका वधू की बड़ी आनंदी ही हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही सिंपल और सोबर दिख रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Toral Rasputra (@toral_rasputra)
View this post on InstagramA post shared by ???? ᴛᴏʀᴀʟ ʀᴀꜱᴘᴜᴛʀᴀ ꜰᴀɴ ???? (@toral.rasputra_gallery)

गर्मियों में तरबूज़ खाना लोग बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि ये स्वाद में लाजवाब होता है, साथ ही शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है. तरबूज़ एक ऐसा फल है जिसे शायद ही कोई खाना पसंद नहीं करता होगा. इस रसीले फल को या सिर्फ काटकर ऐसे ही खाया जाता है या फिर इसका जूस निकालकर पीते हैं. बहुत से लोग तरबूज़ (Watermelon) की डिश भी बनाते हैं. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि ये खाने के एक्सपेरिमेंट्स की कोई सीमा ही नहीं रही है, जिसे देखो वही नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये नया वीडियो इस बात का सबूत है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स पहले तो एक समूचे तरबूज़ को खौलते तेल के बर्तन में डीप फ्राई करता है और फिर उसे काटकर खाता भी है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो आप ये वीडियो खुद देख लीजिए...
ये टिकटॉक वीडियो ट्विटर पर @ericriveracooks नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने समूचे तरबूज़ में दो अलग-अलग साइड पर कई डंडिया लगा रखी हैं. फिर वो तरबूज़ को सफेद रंग के बैटर में डालकर उसे ढकता है और फिर खौलते तेल के बर्तन में उसे डालकर डीप फ्राई करता है. काफी देर तक फल को डीप फ्राई करने के बाद वो उसे बाहर निकालता है और उसमें लगी डंडियों को अलग करता है. उसे छोटे-छोटे टुकडों में काटता है और फिर उसे बड़े मज़े से स्वाद लेकर खाने लगता है.
????
watermelon
sugar
fry
watermelon
sugar
fry
?????? pic.twitter.com/cocMvR6zf4
लोग वीडियो देखने के बाद शख्स से बस यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा उसने क्यों किया या फिर वो चाहता क्या है? आप भी देखिए लोगों ने वीडियो देखने के बाद कैसे रिएक्शन दिए...
...how do you eat this
do you eat the rind
wouldn t it either be still cold on the inside or utterly melted from the heat nuking the cellular structure
I would be afraid it would explode
— ? Mrs. Tomasone? Based Wife -Already been picked (@limitlessleila) June 2, 2023Watching this FULLY expecting it to explode
— Diane Galloway (@adgwatches) June 1, 2023“It s perfect.”
Perfectly silly. Perfectly ridiculous.
There is no logical explanation for this, whatsoever.
— Brooke It sTheGuns??????BLM ?️??️⚧️ (@SHM_Colorado) June 1, 2023What was the point of this fr?
— ?? K (@Nkeonye_) June 1, 2023पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - मुमकिन नहीं


ओडिशा (Odisha) के बालासोर में कल शाम तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए. अभी मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. यह घटना तब हुई जब एक यात्री ट्रेन, (Passenger Train) कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस, पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई, और एक अन्य ट्रेन, यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट, पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, और माना जाता है कि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.
भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने एएफपी को बताया, दुर्घटना में दो यात्री ट्रेनों की सक्रिय भागीदारी थी, जबकि तीसरी ट्रेन, एक मालगाड़ी थी, जो साइट पर खड़ी थी, भी दुर्घटना में शामिल है. देश की सबसे घातक ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक शाम 7 बजे के आसपास हुई, जब कई यात्री सो रहे थे. चेन्नई जा रही कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस कथित तौर पर पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद कई डिब्बे पलट गए.
इसके बाद यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. टक्कर के वक्त दोनों ट्रेनें तेज गति से चल रही थीं. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम 6 बजकर 50 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट के बीच कुछ ही मिनटों में भीषण त्रासदी हुई. संभावित परिचालन विफलता पर सवालों के बीच रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. बचाव अभियान रात भर जारी रहा क्योंकि श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मलबे से शवों और जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इसके बाद में एनडीआरएफ के जवान और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
यह भी पढ़ें :
- 2020 दिल्ली दंगे मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाया सश्रम कारावास
- Odisha Train Accident: 233 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, एक दिन का राजकीय शोक घोषित
- ओडिशा ट्रेन हादसा : गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द, PM मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक भयानक रेल हादसा घट गया. इस रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
कोरोमंडल और बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से हुआ भयानक हादसा1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य यूनिट दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं.ओडिशा में हुआ रेल हादसा इतना भयानक था कि रेल के डिब्बे डीरेल होने के साथ एक-दूसरे पर चढ़ गए. रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया गया.ट्रेन के डिब्बे जिस तरह से पलटे हुए हैं, वो घटनास्थल की भयाहवता साफ बयां कर रहे हैं. आपस में रेल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बोगी तक भी चकनाचूर हो गई.हावड़ा जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. ये डिब्बे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं. राहत और बचाव कार्यों में कई टीम बड़ी मशक्कत कर रही है.घटनास्थल का खौफनाक मंजर देख, कोई भी सहम जाएगा.

Best Recharge Plan Under 25: पिछले कुछ सालों में कई दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies in India) ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. जिसके बाद दो सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लंबे समय तक सिम को रिचार्ज नहीं करते हैं तो उसे ऑपरेटर्स की ओर से बंद कर दिया जाता है. इस बीच यूजर्स ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) के बारे में जानना चाहते हैं जो कम कीमत के साथ-साथ अधिक दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो. आमतौर पर हर यूजर के पास दो सिम कार्ड होता है, जिसमें दोनों ही सिम काम का होता है.
लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी एक सिम को कॉलिंग के लिए यूज किया जाता है और दूसरी सिम का इस्तेमाल बैंकिंग या फिर अन्य काम के लिए है. ऐसे में हमें दोनों ही सिम को एक्टिव रखना होता है. अगर आपके लिए भी दोनों सिम में महंगा रिचार्ज (Recharge Plan) करवाना मुश्किल हो रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.
BSNL का ये प्लान Airtel, Jio, Vi, को दे रहा टक्करअगर आप भी सिम एक्टिव (SIM Active Plan) रखने के लिए किसी सस्ते रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. सरकारी कंपनी BSNL कई तरह के किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी की तरफ से एक ऐसा सस्ता प्लान (BSNL cheapest Recharge Plan) ऑफर किया जा रहा है, जो टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi, को भी टक्कर दे सकता है. लेकिन शायद ही आप इसके बारे में जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
यह 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है.
BSNL Rs 22 PlanBSNL का 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के 90 दिन यानी 3 महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इसमें आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. लेकिन इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट नहीं मिलता है.
सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने फिजूल के पैसे नहीं होंगे खर्चहालांकि, सिम एक्टिव रखने के लिए यह सबसे सस्ता प्लान है. BSNL का 22 रुपये वाला प्लान सिम एक्टिव रखने (SIM Active Plan For BSNL) के लिए किफायती और बेस्ट माना जाता है. इस प्लान के जरिये आपको महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, कम यूज वाले सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने फिजूल के पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे.

1988 में आई बी आर चोपड़ा की महाभारत के शकुनी मामा के रोल से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर गूफी पेंटल को 2 जून को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा था कि उनकी तबीयत काफी क्रिटिकल थी. डॉक्टरों ने देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करना ज्यादा बेहतर समझा. हालांकि अब घबराने वाली बात नहीं है. गूफी के बेटे हैरी पेंटल ने बताया कि उनकी सेहत अब ठीक है. हालात अंडर कंट्रोल हैं और वह रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिता के फैन्स से अपील की कि सभी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें.
प्ले की तैयारी करते हुए अचानक बिगड़ी तबीयत
गूफी पेंटल के साथ काम कर चुके एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी गूफी की तबीयत को लेकर पुष्टि की. सबसे पहले गूफी की दोस्त टीना घई ने उनकी तबीयत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की. इसके बाद यह खबर वायरल हो गई और लोग गेट वेल सून के मैसेज करने लगे. हर किसी को उनकी सेहत की चिंता थी. टीना ने बताया कि 2 जून को गूफी की हालत काफी खराब थी. वह एक प्ले की तैयारी कर रहे थे. अपनी लाइनें याद कर रहे थे लेकिन अचानक वह अनकंफर्टेबल महसूस करने लगे. तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट करवाए तो पता चला कि उनको दिल और किडनी से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं. इसलिए उन्हें एडमिट करने का फैसला लिया गया लेकिन राहत की बात यह है कि फिलहाल वह स्टेबल हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.
मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं गूफी
गूफी पेंटल का टैलेंट केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं है. उन्होंने टीवी शो डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. 1980 के दशक के हिट शो महाभारत के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. ज्यादातर उन्हें नेगेटिव रोल्स में ही देखा और पसंद किया गया है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की अनदेखी तस्वीरों की लिस्ट में आज हम आपके लिए ऐसी अदाकारा की तस्वीर लेकर आए हैं, जिनकी एक के बाद एक हिट फिल्में इन दिनों चर्चा में हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लोगों के बीच छा जाता है. यह अदाकारा भले ही सलमान खान-आमिर खान के साथ काम ना कर पाई हो लेकिन बॉलीवुड के किंग खान के साथ उनकी एक से बढ़कर हिट फिल्में हैं. वहीं देश ही नहीं दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. क्या आप अभी भी इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए.
दरअसल, तस्वीर में दिख रहीं ये अदाकारा और कोई नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं, जो उनके बचपन की तस्वीर है. दीपिका पादुकोण की पर्सनल और प्रौफेशनल लाइफ काफी चर्चा में रही है, चाहे वह रणबीर कपूर के साथ उनके ब्रेकअप हो या फिर उनके मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरुक करना. इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो इस साल की शुरुआत में पठान के साथ एक्ट्रेस ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की है.
फिल्मों के डेब्यू की बात करें कई लोगों को लगता होगा कि दीपिका पादुकोण ने फराह खान निर्देशित ओम शांति ओम के साथ फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. लेकिन फैक्ट यह है कि एक्ट्रेस ने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो नाम है तेरा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू की बात करें तो वह कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से कदम रखा था.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. वहीं साल 2018 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से शादी की थी. इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ऋतिक रोशन के साथ फाइटर और प्रभास की प्रॉजेक्ट के में नजर आने वाली हैं.
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

प्रभास और कृति सेनन मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की चर्चा हर जगह है. वहीं 16 जून को रिलीज हो रही 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर पाती है या नहीं इस बात का फैंस अंदाजा लगा रहे हैं. लेकिन आदिपुरुष के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि फिल्म पहले ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं ऐसा रहा तो रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म 500 करोड़ का बजट कलेक्ट कर लेगी.
ओम राउत की आदिपुरुष को लेकर एक नई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू के माध्यम से पहले ही अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा कलेक्ट कर लिया है. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष ने अपने बजट का लगभग 85% वसूल कर लिया है. जबकि कथित 500 करोड़ रुपये के बजट में से 432 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष ने सेटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और अन्य सहायक अधिकारों सहित नॉन थियेटरिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ कमा लिए हैं. जबकि साउथ में मिनिमम गारंटी के तौर पर थिएट्रिकल रेवेन्यू के साथ 185 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो टी-सीरीज़ की अपकमिंग बिग फिल्म ने रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपने 500 करोड़ रुपये के बजट का 86.4% वसूल लिया है.
गौरतलब है कि प्रभास और कृति सेनन के अलावा आदिपुरुष में सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जबकि ओम राउत ने फिल्म का निर्देशन किया है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

बीते दिन यानी 2 जून को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 36 साल की हो गई हैं. इस मौके पर फैंस ही नहीं फैमिली और दोस्तों ने भी उन्हें बधाई दी. इनमें उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने पुरानी तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया. लेकिन एक बर्थडे पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा, जो था रुमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल का. वहीं इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाईं और कुछ ही देर में स्पेशल कमेंट कर दिया. वहीं इसे देखते ही फैंस भी एक्साइटेड हो गए.
दरअसल, जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के साथ उनके शूट सेट से लेकर आउटिंग तक की कई क्यूट तस्वीरें शेयर कीं. इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना. न्यूवेज आप हमेशा मुझ पर निर्भर रह सकते हैं. आप सबसे बेस्ट हो. भगवान करे कि आपको हमेशा दुनिया की हर खुशी मिले, हमेशा खुश रहें.आई लव यू.
View this post on InstagramA post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)
इस पोस्ट को शेयर करते ही बर्थडे गर्ल सोनाक्षी ने स्माइली और दिल की इमोजी कमेंट में शेयर की. एक्टर वरुण शर्मा ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया. इसके अलावा फैंस ने भी अपना पोस्ट पर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, क्या उसने आई लव यू कहा? दूसरे ने लिखा, हे भगवान.. यह बिल्कुल सही है!! मैं इसका इंतजार कर रहा था.
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थीं. हालांकि उन्होंने इसे सिर्फ दोस्त हैं का टैग दिया था. लेकिन इससे पहले वरुण शर्मा की इंस्टा स्टोरी कुछ और ही कहानी बयां कर रही थीं.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टेलीविजन, इनके एक्टर्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपने वेट को मेंटेन करते हुए फिट रहना ताकि वो स्क्रीन पर प्रेजेंटेबल लगें और लोग उनसे इंस्पायर्ड हों. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि प्रॉपर डाइट और जिम करने के बाद भी सेलिब्रिटीज का वजन बढ़ जाता है. ऐसा कई बार बीमारियों के चलते भी होता है. ठीक इसी तरह से कुमकुम सीरियल में प्यारी सी बहू का किरदार निभाने वाली जूही परमार का वजन भी एक बीमारी के चलते दो-तीन महीने में 15 से 17 किलो तक बढ़ गया था. उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि वो खुद को पहचान नहीं पा रही थी, फिर उन्होंने कैसे ट्रांसफॉर्मेशन किया आइए हम आपको बताते हैं.
View this post on InstagramA post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

टेलीविजन सीरियल वो माध्यम है जिससे कलाकार हर रोज आपके घर पहुंचते हैं. कुछ टेलीविजन स्टार्स तो ऐसे होते हैं जिन्हें घर पर बिल्कुल परिवार के सदस्य की तरह प्यार मिलता है. तो आज हम इनकी तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं ये उन्हीं सितारों में से एक है जो हर-घर में राज करती हैं. लोग टकटकी लगाए इनके आने का इंतजार करते हैं. सीरियल में इनके आंसू निकलते हैं तो फैंस की आंखें भी नम हो जाती हैं. और जब इस खूबसूरत बंगाली बाला के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है तो लोग भी खिलखिला उठते हैं. अब इतने सारे हिंट के बाद यकीनन आपने तस्वीर में बंगाली साड़ी पहनी इस एक्ट्रेस को पहचान ही लिया होगा.
तस्वीर में भले ही ये ओल्ड लेडी नजर आ रही हो लेकिन असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और यंग हैं. तो चलिए इस तस्वीर को देखकर गैस करने की कोशिश कीजिए कि आखिर यह कौनसी टेलीविजन एक्ट्रेस हैं.
View this post on InstagramA post shared by Ashwin K Verma (@ashwinkverma)
20 साल पहले ऐसी दिखने लगी थी टेलीविजन एक्ट्रेस
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, लंबे से एक शख्स के बाजू में व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी पहने सफेद बालों में नजर आ रही है ये महिला कौन है? अगर साइड फेस देखने के बाद आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यह टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली है, जो छोटे पर्दे पर अपने फेमस सीरियल अनुपमा के किरदार की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन एक टीवी शो के दौरान उन्होंने बूढ़ी औरत का किरदार निभाया था, जिसमें उसे पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.
बिग बॉस से लेकर फियर फैक्टर में नजर आ चुकी है रूपाली
अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली के टेलीविजन करियर की बात की जाए तो उन्होंने साराभाई vs साराभाई में मोनिषा साराभाई नाम की महिला का किरदार निभाया था, इसके अलावा वो बिग बॉस के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं और तो और दूरदर्शन पर शो बायस्कोप को भी होस्ट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं टीवी पर सिंपल सोबर बहू का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली स्टंट शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 2 में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वो अपने फेमस शो अनुपमा के चलते घर घर में पहचानी जाती हैं.
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं अपने बेबी बंप की नई नई तस्वीरें शेयर करके वह लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. वहीं फैंस उनसे बच्चे के पिता के बारे में अक्सर सवाल करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेबीमून की कुछ तस्वीर शेयर की है, जिसमें बॉयफ्रेंड और उनका हाथ नजर आ रहा है. जबकि लोगों की नजर एक्ट्रेस के हाथ में अंगूठी पर पड़ रही है.आइए आपको बताते हैं पूरी खबर.
इलियाना डिक्रूज ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बेबीमून की झलक दिखाई है, जिसमें पहली तस्वीर बेबीमून डेस्टिनेशन की है. हालांकि जगह कौनसी है यह नहीं पता चल रहा है.
दूसरी तस्वीर एक्ट्रेस की डेट नाइट की दिख रही है. यह एक ग्रेस्केल तस्वीर थी, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, मैं अकेली रहना चाहती हूं. अकेले तुम्हारे साथ, क्या इसका कोई मतलब है?
इसके अलावा तीसरी कस्वीर में वह अपने साथी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन ने लिखा, रोमांस का मेरा विचार - स्पष्ट रूप से उसे शांति से खाने नहीं दे सकता. जबकि एक्ट्रेस ने एक एक स्वीट की तस्वीर भी पोस्ट की है.
गौरतलब है कि इस साल के अप्रैल में इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसमें तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, जल्द आ रहा है. मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. वहीं इसके बाद वह अपनी बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं.
View this post on InstagramA post shared by Ileana D Cruz (@ileana_official)
बता दें, इलियाना डिक्रूज आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल में नजर आईं थीं. जबकि उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ अनफेयर एंड लवली भी साइन की है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी

Weight loss oil : हमने अपने कई आर्टिकल्स में वजन घटाने (lose weight) के डाइट प्लान और योगा बताए हैं. साथ ही ऑयली चीज का सेवन कम करने के बारे में भी बात की है, ऐसे में तेल से वजन कम करने वाली बात शायद आपको अटपटी लग रही होगी. लेकिन जब आप इसके पोषक तत्वों के बारे में जानेंगे तो आपकी शंका दूर हो जाएगी. असल में तिल के तेल में ओमेगा 6 फैटी एसिड, फ्लेवोनोइड फेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई और फाइटोन्यूट्रिएंट्स की प्रचुर मात्रा होती है. तो चलिए बताते हैं कैसे इसका सेवन करना है.
नहीं आती है नींद, पूरी रात बदलते रहते हैं करवटें, अपनाएं ये ट्रिक कब सोए पता भी नहीं चलेगा
तिल तेल के फायदे1- आपको बता दें तिल के तेल (til oil) का या फिर बीज का सेवन करती हैं तो, यह वसा (fat burn) को जलाने में मदद कर सकती हैं. इसमें पाया जाने वाला लिग्नान (lignan) चर्बी गलाने में सहयोग करती है. इतना ही नहीं यह तेल खराब कोलेस्ट्रॉल स्तर को कम करता है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है.
2- इस तेल में ट्रिप्टोफैन और पॉलीफेनोल्स जैसे अमीनो एसिड होते हैं, जो वजन कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इससे जिद्दी चर्बी को गलाने में सहायता मिलती है. इसके सेवन से वॉटर रिटेंशन शरीर में कंट्रोल में रहता है.
3- वहीं, इस तेल में डाइटरी फाइबर होते हैं, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारने में भरपूर मदद करते हैं. इसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी. इतनी ही नहीं इस तेल में प्रोटीन की भी मात्रा भरपूर होती है. जो जल्दी-जल्दी खाने की आदत को कंट्रोल करता है. इससे आपको वजन घटाने में आसानी होती है.
4- इस तेल में विटामिन ई भरपूर होती है. इस तेल से लीन मसल्स को बढ़ने में मदद मिलती है. जिसके चलते आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहती है. वहीं, यह तेल बाल और त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. यह तेल मसल्स और बल्ड सेल्स की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: मैं दर्शन करना जारी रखूंगी